laghukathen.blogspot.com
नए-पुराने लघुकथाकारों को बिना किसी गुटबंदी के निष्पक्ष तरीके से एक समान मंच और मान प्रदान करने के लिए हम लघुकथाओं का एक नया ब्लाग शुरू कर रहे है। आप इसके लिए अपनी श्रेष्ठ लघुकथाएं (छपी हुई भी स्वीकार्य) भेज सकते हैं। बस यह ध्यान में रखें कि लघुकथाएं शालीनता की सीमा को न लांघें और उसमें व्यक्तिगत नोंक-झोंक या किसी व्यक्ति विशेष को लेकर टीका-टिप्पणी न हो। यदि आप इसके लिए अपनी कोई छपी लघुकथा भेजें तो उस पत्र/पत्रिका का उल्लेख अवश्य करें। चाहें तो लघुकथाओं के साथ आप अपना संक्षिप्त परिचय भी फोटो सहित भेज सकते हैं। इसमें लघुकथाओं से संबंधित समाचारों को भी फोटो सहित स्थान देने की कोशिश की जाएगी। सामग्री यूनीकोड में ईमेल (humsabsathsath@gmail.com) से स्वीकार्य की जाएंगी।
- -किशोर श्रीवास्तव (अवैतनिक संपादक)
आप एक अच्छी शुरुआत कर रहे है खुशी हुई
ReplyDeleteब्रिजमोहन जी आपका स्वागत है..
ReplyDeleteअच्छी शुरुआत
ReplyDeleteलघुकथा पर ब्लॉग आरम्भ करने के लिए बधाई. विश्वास है 'हम साथ-साथ हैं' की तरह आपका यह प्रयास भी सार्थक सिद्ध होगा.
ReplyDeleteआप सबके उत्साहवर्द्धन के लिए आभारी हूं।
ReplyDelete